Saturday, 2 July 2016
Friday, 1 July 2016
Stutas
गुल खिले गुलाब होजाए
दिल प्रणय की किताब हो जाए
आप यदि मुस्कुरा दो चुपके से
साड़ी उम्र का हिसाब हो जाए.
Stutas
लोग आपको गुलाब कहते है
और जाने शबाब कहते है
आप जैसे हसीन चेहरे को हम
खुदा की किताब कहते हैं ..
Stutas
सावन में मरुस्थल भी चहक जाते है
फूल तो क्या बहारों में काटे भी महक जाते है
निर्दोष जवानी पर इतना गुरुर मत करो
इस उम्रे में अच्छे अच्छे भी बहक जाते है.
Stutas
ना में तुम्हे खोना चाहता हूँ ना तेरी याद में रोना चाहता हूँ जब तक ज़िन्दगी है मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगा बस यही बात तुमसे कहना चाहता हूँ.
Subscribe to:
Posts (Atom)
pravin thakor
pravin thakor video